जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को अरेस्ट कर लिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
डीजीपी ने किया यह ट्वीट
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को अरेस्ट कर लिया है। जो विदेश में बैठे सोनू खत्री गैंग का सदस्य है।
6 मर्डर हत्याओं के मामले में है वांटेड
गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल 6 हत्याओं के मामले में वाटेंड था। जालंधर के पतारा भोजोवाल के गांव में वह मां-बेटी की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। पर पुलिस ने आज उसे पकड़ लिया है। पुलिस को उससे 2 पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
17 अक्टूबर को हुई थी मां-बेटी की हत्या
गौर हो कि 17 अक्टूबर को जालंधर पतारा में भोजोवाल गांव में मां-बेटी का डबल मर्डर हुआ था। मां-बेटी को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं मारने के बाद मां-बेटी की लाशों को जलाने की भी कोशिश की गई।