त्यौहारी मौसम में आपराधिक तत्वों से बचने के लिए जालंधर समेत पूरे सूबे भर में DGP गौरव यादव ने खास हिदायतें जारी की है। डी.जी.पी. गौरव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों तथा पुलिस कमिश्नरों को आदेश भेजे हैं कि वह अपने-अपने इलाकों में जनता को जागरूक करने के लिए संदेश दें। इसके इलावा माता-पिता अपने बच्चों को महँगे जेवरात पहन कर घर से बाहर न जाने के बारे में कहा है। क्योंकि शरारती अंसर बच्चों के साथ आसानी से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दें सकते हैं। इस लिए बच्चों को त्यौहार के दिन ज्यादा मात्रा में महँगे जेवरात पहनाने से गुरेज करें। DGP गौरव ने आगे कहा कि त्यौहारी मौसम को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की तादाद को बढ़ाया जाए, क्योंकि इन इलाकों में शरारती आंसर घूमते हैं जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की राह में रहते हैं।