जालंधर मे आज 64वां पुलिस यादगार दिवस PAP जालंधर में मनाया गया। जिसमें पंजाब DGP गौरव यादव मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह फंक्शन पूरे भारत देश में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए है।
शहीदों के परिवारों से की मुलाकात
डीजीपी ने कहा कि - पंजाब के बहादुर पुलिस अधिकारी जिन्होंने देश सेवा में शहादत देकर पंजाब के अमन कानून को बनाए रखा उन्हें हम श्रद्धांजलि व शत शत नमन करते हैं। इस दौरान वे शहीदों के परिवार से भी मिले। जिनसे मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि हम और पूरा देश आपके साथ है। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है हम मिलकर उसका हल निकालेंगे।
पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनिंग
उन्होंने सड़क सुरक्षा फोर्स (Road Safety Force) को लेकर कहा कि बीते दिनों जब सीएम भगवंत मान आए थे तब पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनिंग कराई गई थी, इसके लिए गाड़ियों का भी स्पेशल ऑर्डर दिया था और अब बहुत ही जल्द आपको फोर्स सड़कों पर देखने को मिलेगी। इन अधिकारियों की यूनिफॉर्म भी अलग होगी।
नशे को लेकर युवाओं को किया अवेयर
ड्रग्स तस्करी व नशे के सौदागरों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तीन फेस शुरू किए है, पहले फेस में लोगों के बीच में जाया जाए और उन्हें समझाएं। यह स्टेज करीब 2 महीने तक चला। हर स्तर के अधिकारियों ने गली मोहल्ले में जाकर नशा आदि को लेकर लोगों व युवाओं को अवेयर किया।
नशे के सौदागरों का लगाया पता
इससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी नशा व ड्रग स्पॉट कौन से हैं वह आईडेंटिफाई किए गए। और किस तरीके से जगह-जगह नशा पहुंचाया या पहुंच रहा है और इसके पीछे कौन है यह सब भी पता लगाया गया। जो दरबार साहब से हमने शुरू किया वह भी लोगों के लिए अवेयरनेस है। ऐसे ही अलग-अलग तरह के उपाय पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं।