पंजाब में गन कल्चर को रोकने के लिए सरकार ने हथियारों और फायरिंग करते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने पर पाबंदी लगाई हुई है। बावजूद इसके आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो सामने आ रही हैं जहां सरेआम फायरिंग की जा रही है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
फायरिंग करने के बाद हथियार भी लहराता हुआ दिखा
ताजा मामला जालंधर के रामामंडी से सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति हवाई फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ परिवार वाले शादी के जश्न में डांस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ व्यक्ति हवाई फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। इस दौरान वह हथियार भी लहराता हुआ दिख रहा है।
गुरदासपुर से भी आई थी ऐसी ही वीडियो
आपको बता दें कि बीते दिनों ही गुरदासपुर से भी ऐसी ही एक वीडियो सामने आई थी। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो में कुछ व्यक्ति सरेआम फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।