पंजाब में आज मौसम साफ रहेगा और ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को राज्य में मौसम साफ रहेगा, पर शाम होते-होते कई इलाकों में बारिश के आसार हो सकते हैं। क्योंकि शाम से ही वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर पहाड़ इलाकों के साथ-साथ पंजाब में देखने को मिल सकता है।
3 मार्च को बारिश तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 मार्च को पंजाब के कई इलाकों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। क्योंकि बीते दिनों ही पंजाब में कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई थी और लगातार बारिश भी देखने को मिली थी। जिस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली थी और ठंड बढ़ गई थी।
मार्च का महीना रहेगा गर्म
मौसम विभाग की मानें तो भले ही मार्च के शुरूआती दिनों ठंड हो, पर मार्च का महीना गर्म रहने वाला है। मार्च के महीने में गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में पंजाब और आसपास के राज्यों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं, 7 से 14 मार्च तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।
पहाड़ों में बारिश से जन-जीवन अस्त-वयस्त
आपको बता दें कि बीते दिनों ही पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण जहां सड़कें जाम हो गई है। तो वहीं कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कें पूरी तरह से खराब हो गई है और सैलानियों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।