पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब के कुछ जिलों में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। विभाग के मुताबिक, एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जो कमजोर हैं, लेकिन इसके कारण होली के दौरान कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पंजाब में 21 मार्च से मौसम बदल जाएगा। इसके साथ ही मौसम के फिर से सक्रिय होने से 24 मार्च तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहने, बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 25 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश में न्यूनतम पारा 10 से 15 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि पंजाब में गर्मी धीरे-धीरे पैर पसारने लगी है क्योंकि पिछले एक हफ्ते से दिन का तापमान हर दिन एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 32 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बुधवार को 10 जिलों में दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। जबकि सबसे ज्यादा पारा पटियाला में 32.1 डिग्री दर्ज किया गया है।