गुड मॉर्निंग जी।
आज है वर्ल्ड अस्थमा डे
Canada ने वीजा को लेकर नियमों में किए बदलाव
कनाडा में नई सरकार के बनने के साथ ही विदेशी स्टूडेंट्स की स्टडी वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा के युवक की अमेरिका में मौ'त
अमेरिका से बहुत दुखद खबर सामने आई है। जहां ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल के 22 साल के सुखबीर सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा हरियाणा
पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर मामल गहरात ही जा रहा है। अब हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
PSEB का स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा फैसला
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 8वीं और 12वीं क्लास के रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पाक ने दिया आतंकवाद का साथ- भुट्टो
भारत को धमकियां देने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेस मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी कबूल कर लिया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ पुराना इतिहास रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 4 दिन आंधी-तूफान का Yellow Alert
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बीती रात कई स्थानों पर तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर
मशहूर पंजाबी सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़
पंजाबी संगीत जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा को बड़ा झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर SSP ऑफिस के बाहर निहंगों का प्रदर्शन
जालंधर में SSP ऑफिस के बाहर निहंग जत्थेबंदियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को उन्हें शांत कराने के लिए आना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में सुबह सुबह भीषण हादसा
पंजाब के तरनतारन में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। जहां यात्रियों से भरी पट्टी डिपो की बस, एक टिप्पर के साथ टकरा गई। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तानी रेडियो पर अब नहीं बजेंगे भारतीय गाने
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत एक से बढ़कर एक कठोर कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
3 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और शनिवार का दिन है। षष्ठी तिथि शनिवार सुबह 7 बजकर 53 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। 3 मई को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। साथ ही शनिवार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन रोजगार की तलाश में लगे लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है और सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। लेकिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। व्यापार में आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सकती है। आपको किसी संपत्ति के चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों मे अच्छी सफलता मिलेगी। शीघ्रगामी में वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी।
सिंह (Leo)
आज आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। इनकम के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थी किसी नई प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से भविष्य को लेकर कुछ बातचीत कर सकते हैं। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां भरपूर रहेंगी। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको नौकरी के किसी काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। यदि आप किसी घर, मकान आदि की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग एक रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आत्मविश्वास मजबूत करने की आवश्यकता है। जीवन साथी को तरक्की करते देख आपका मन खुश रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों से सावधान रहना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको किसी पारिवारिक समस्या को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आपको दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे।
मीन (Pisces)
आज आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही खर्च करना बेहतर रहेगा। आप बहस बाजी बाजी के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।