ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत को धमकियां देने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेस मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी कबूल कर लिया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ पुराना इतिहास रहा है और यह कोई सीक्रेट नहीं है। उन्होंने ब्रिटिश न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान यह बात कही।
रक्षामंत्री के जवाब पर पूछा गया था सवाल
दरअसल बिलावल भुट्टो से पूछा गया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ आतंकियों के फंडिंग करने की बात को स्वीकारा है। इस पर बिलावल भुट्टो उनका समर्थन करते हुए यह बयान देते हैं। भुट्टो के इस बयान के बाद एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और उन्हें ट्रेनिंग भी मुहैया करवाता है।
आसिफ ख्वाजा ने दिया था यह बयान
पाकिस्तान के रक्षामंत्री से कुछ दिन पहले ब्रिटिश न्यूज चैनल ने पूछा था कि क्या पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों ने अपने हित के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है। आतंकियों का समर्थन करना और उन्हें ट्रेनिंग देना यह सबसे बड़ी गलती थी। जिसकी सजा हम भुगत रहे हैं। अगर हम सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 के बाद जो हालात बने, अगर वो न बनते तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता।
जांच में जुटी हैं सुरक्षा एजेंसियां
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम का बायसरन घाटी में 26 टूरिस्टों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से आतंकियों की तलाश की जा रही है। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी कश्मीर के जंगलों में ही छिपे हुए हैं और उनके पास खाने-पीने के काफी संसाधन हैं।