खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब के तरनतारन में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। जहां यात्रियों से भरी पट्टी डिपो की बस, एक टिप्पर के साथ टकरा गई। इस हादसे में बस चालक के साथ साथ आधे दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अचानक लगी ब्रेक और हुआ हादसा
बस चालक रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो यात्रियों से भरी बस ले कर जा रहा था। जब बस नजदीक के गांव शहाबपुर पहुंची तो उसने सड़क के बीच एक पेड़ गिरा हुआ देखा। जिसके कारण उसने अचानक ब्रेक लगाई । मगर ब्रेक ने काम नहीं किया और सामने से आ रही टिप्पर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ मगर काफी लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि इस हादसे में काफी यात्री घायल हुए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोगों को छुट्टी दें दी गई है बाकी कुछ यात्रियों का इलाज अभी जारी है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बनती कार्रवाई शुरू की। इस मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है।