ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में लगातार हो रही बारिश के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज सुबह-सुबह बस्ती शेख इलाके के कोट मोहल्ला में एक घर गिर गया। पर गनीमत रही कि इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। वर्ना कोई बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
दूध लेने गया था व्यक्ति
पीड़ित राहुल चोपड़ा ने बताया कि वह सुबह-सुबह करीब 7 बजे चाय बनाने के लिए दूध लेने के लिए गया हुआ था। जैसे ही वह दोबारा आया तो देखा कि पूरा घर गिरा हुआ है। जिसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल करके प्रशासन से मदद मांगी। पर खबर लिखे जाने तक उसे किसी का भी फोन नहीं आया है।