खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बीती रात कई स्थानों पर तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने आने वाले दिनों में पंजाब के कई जिलों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। 5 मई तक तेज़ हवाए (40-60 किमी प्रति घंटा), तेज़ हवाए, बिजली और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जिसके कारण विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
20 से 30 की रफ्तार से हवाएं चलीं
अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में बीती रात 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली और बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पटियाला, मोहाली, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में तूफान जैसे हालात बन सकते हैं, जहां हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो सकती है।
100 फ्लाइट्स लेट, 3 डायवर्ट
दिल्ली में शुक्रवार सुबह आंधी और तेज हवाओं के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अभी भी फिलहाल तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल रही है। साथ ही निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गई हैं। 3 उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा।

सड़कें बनीं तालाब
दिल्ली की सड़कें भारी बारिश से जलमग्न हो गई हैं। खानपुर, द्वारका, डीएनडी, मोती बाग, मिंटो ब्रिज, और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। अंडरपासों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले मार्गों से बचें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।