पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबैंस के चलते फिर से आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश हो सकती है। जिससे ठंड बढ़ेगी।
यहां बारिश के आसार
शनिवार को अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा और बरनाला में बारिश की संभावना हैं। जबकि बाकी अन्य जिलों में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है।
वहीं रविवार को जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। पंजाब में सबसे ज्यादा दिन का तापमान गुरदासपुर का (32.8 डिग्री सेल्सियस) रिकॉर्ड किया गया।
अमृतसर का अधिकतम तापमान 28.8, लुधियाना का 27.8, पटियाला का 30.1,जालंधर का 27.3 व रोपड़ का 27.7, पठानकोट का 30.1, बठिंडा का 28.0, एसबीएस नगर का 28.0, बरनाला का 27.0, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।