पंजाब में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिला कपूरथला में 19 और 20 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद 21 सितंबर रविवार होने के कारण लगातार तीन दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, बाढ़ के बाद भले ही नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन हालात को देखते हुए कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल आहली खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल कमेवाला और सरकारी प्राइमरी स्कूल बाउपुर को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है।