हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान 23 मई से लेकर 1 जुलाई तक स्कूल बंद रहेगे। वही हरियाणा में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक 30 दिन राज्य के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश अनुसार 1 जुलाई मंगलवार से स्कूल दोबारा खुलेंगे।
पंजाब में 27 मई से छुट्टियों की संभावना
वही पंजाब में भी जल्द गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो सकता है। उम्मीद है कि सरकार जल्द ही स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करेगी। पंजाब स्कूल की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 27 मई से शुरू होने की संभावना है। ये छुट्टियां 1 जुलाई, 2025 तक चलने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान, राज्य भर के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल बंद रहेंगे।