ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 8वीं और 12वीं क्लास के रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। एडमिशन की आखिरी तारीख 15 जुलाई रखी गई है। स्कूलों को तय समय सीमा के अंदर ही एडमिशन करवानी होगी, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किया गया यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।
PSEB ने तैयार किया खुद का अकैडमिक कलेंडर
दरअसल PSEB ने CBSE, ICSE की तरह ही अपना भी एक अकैडमिक कलेंडर जारी किया है। अब उसी कैलेंडर के तहत एडमिशन होंगी और एग्जाम की तैयारियां भी पूरी करवाई जाएंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अगले हफ्ते आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
PSEB ने अभी तक 10वीं-12वीं के रिजल्ट का ऐलान नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि शिक्षा बोर्ड मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट घोषित कर सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट एक ही दिन आ सकता है।