पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 12वीं की क्लास में इस बार लड़कों ने बाजी मारते हुए पहले तीन स्थान हासिल किए हैं। 12वीं कक्षा में लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकम प्रीत सिंह ने 500 /500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है।
वही कॉमर्स ग्रुप संबंधित हैं। जबकि दूसरा स्थान पर रवि उदय सिंह ने भी 500/500 अंक हासिल किए हैं। वह मुक्तसर जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गुलबेवाला के छात्र है। वहीं, तीसरे स्थान पर बठिडा जिले के सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्कूल अश्वनी रहा है। उन्होंने 499/500 हासिल किए हैं।
8वीं क्लास के नतीजे भी जारी
इसी के साथ बोर्ड ने 8वीं क्लास के भी नतीजे घोषित कर दिए हैं। 8वीं क्लास में पहले स्थान पर हरनूप्रीत कौर आई हैं। वहीं दूसरे स्थान पर अमृतसर की गुरलीन कौर और तीसरे स्थान पर संगरूर के अरमानदीप सिंह आए हैं।
बुधवार सुबह आएंगे पूरे नतीजे
स्टूडेंट्स बुधवार सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे देख पाएंगे। बोर्ड की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है। अगर इसमें कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
ऐसे देखें वेबसाइट पर रिजल्ट
पीएसईबी की तरफ से स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। एक तो स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे, वहीं दूसरी एक निजी कंपनी की वेबसाइट रहेगी।
बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को https://www.pseb.ac.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर रोल नंबर भरकर सारा रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा www.indiaresult.com से रिजल्ट देखा जा सकता है।