पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2024-25 के सैशन के लिए रजिस्ट्रेशन /कंटीन्यूएशन ऑनलाइन ओपन कर दिए गए हैं। स्कूल 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 26 जून से 21 अगस्त तक के बीच में कर सकते हैं। 21 अगस्त के बाद से स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन पर जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा।
10वीं क्लास के 4 जुलाई से होगी रजिस्ट्रेशन
इसी तरह ही 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 4 जुलाई से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद से 17 सितंबर तक हर स्टूडेंट पर 500 रुपए जुर्माना और 18 से 9 अक्टूबर तक 1500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
नहीं माफ किया जाएगा जुर्माना
शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को स्पष्ट किया है कि वह इन तारीखों के अंदर ही स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन करवाएं। अगर स्कूल लेट रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और फिर जुर्माना माफी की अर्जी देते हैं तो वह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी।
स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन न होने पर स्कूल होगा जिम्मेदार
बोर्ड ने आगे कहा कि अगर किसी स्थिति में स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है। तो इसके लिए स्कूल पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। ऐसे स्टूडेंट्स को दोबारा रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं दिया जाएगा।