ट्रक यूनियन की केंद्र सरकार के साथ सहमति बन गई है और उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। PSEB ने 5वीं से लेकर 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की। पंजाब में आज पूरे दिन पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए मारो-मार लगी रही। जालंधर, अमृतसर, पटियाला और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लोगों ने गाड़ियों में पेट्रोल भरवाए। शाम होते तक जालंधर में प्रशासन और यूनियन के बीच मीटिंग हुई और हड़ताल खत्म की गई।
आज के इवेंट
कांग्रेस के दिल्ली हेडक्वार्टर में आज पार्टी के सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
बीते दिन की खबरें
ट्रक यूनियन की हड़ताल खत्म, केंद्र सरकार के साथ बनी सहमति
केंद्र सरकार और ट्रक यूनियन के बीच मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग के बाद यूनियन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि है मीटिंग में हमारे सभी मामलों का समाधान निकला। पढ़े पूरी खबर
PSEB ने 5वीं से 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट की जारी
जाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का ऐलान कर दिया है। यह सभी एग्जाम सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। 5वीं क्लास के एग्जाम 7 से 14 मार्च के बीच में होंगे। पढ़े पूरी खबर
खत्म हुई हड़ताल, DC और SSP की मीटिंग के बाद फैसला
जालंधर के इंडियन ऑयल टर्मिनल में तेल टैंकर ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया है। तेल टैंकर ऑपरेटरों ने ये फैसला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. के साथ मीटिंग के बाद लिया है। पढ़े पूरी खबर
चंडीगढ़ में इस शर्त पर मिलेगा पेट्रोल
देशभर में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पंजाब में पेट्रोल और डीजल की किल्लत आ गई है। वहीं पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइने देखने को मिली। पढ़े पूरी खबर
पंजाब में पेट्रोल की कमी नहीं
पंजाब में पेट्रोल और डीजल को लेकर मची हाहाकार को लेकर पंजाब सरकार बयान सामने आया है। पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल को लेकर लोगों को कहा कि वह इसे लेकर घबराएं नहीं। पढ़े पूरी खबर
जालंधर में DSP की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा
जालंधर में डीएसपी दलबीर सिंह देओल की मौत को लेकर पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि डीएसपी की हत्या लुटेरों ने की है। पढ़े पूरी खबर
जापान में लैंड करते समय प्लेन में लगी भीषण आग
जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग दौरान एक प्लेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया। प्लेन में 350 पैसेंजर बैठे थे। पढ़े पूरी खबर
जालंधर में थर्माकोल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जालंधर के संगल सोहल गांव के पास देर रात थर्माकोल की दो फैक्ट्री में आग लग गई। थर्माकोल की वजह से आग इतनी तेजी से फैली आस-पास का इलाका काले धुएं के गुब्बार से भर गया। पढ़े पूरी खबर
जालंधर शहर में पेट्रोल पंप पर लगी गाड़ियों की भीड़
वही ट्रक यूनियनों ने नए हिट एंड रन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे है। इसका असर सीधा पंजाब पर भी पड़ रहा है। सोमवार को ट्रक यूनियन नकोदर- मोगा हाईवे जाम कर अपना प्रदर्शन किया। पढ़े पूरी खबर
गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किए जाने पर बलकौर सिंह का बयान
भारत सरकार ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को आंतकी घोषित किए जाने के बाद बलकौर सिंह का बयान आया है। पढ़े पूरी खबर
शॉपिंग मॉल में 26 साल की लड़की के साथ गैंगरेप
नोएडा में 26 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े पूरी खबर
पंजाब में ठंड और कोहरे का डबल अटैक
पंजाब में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। साल 2024 के दूसरे दिन भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। पढ़े पूरी खबर
आज का पंचांग
बुधवार, 03 जनवरी 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और शोभना योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:26 -13:42 मिनट तक रहेगा।
आज के राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए व्यापार में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप किसी काम के सिलसिले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपका आज घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी किसी संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी। आप यदि किसी लंबी दूरी के यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी का कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। परिवार में किसी शादी, विवाह, नामकरण आदि के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप अपने मित्रों से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। अपने दान पुण्यों के कार्यों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके व्यवहार के कारण आपके साथी भी परेशान रहेंगे। आप उसमें बदलाव ना लाएं। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए असमंजस भरा रहने वाला है। किसी विशेष काम के चलते आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप कोई नया काम की यदि शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा और आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी के बहकावें में ना आएं। साझेदारी में आप किसी काम को ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी। व्यवसाय कर रहे लोग किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप संतान के लिए किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि यदि आपने कोई जोखिम उठाने का फैसला लिया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थी किसी नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी छवि को बनाएं रखने के लिए अपने कार्यों में ढील नहीं देनी है, तभी आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय में आप यदि कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसे आप कर सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका मन पूजा पाठ और आध्यात्म के कार्य की ओर अग्रसर रहेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।