पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों को सेशन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन व कंटीन्यूशन के लिए आदेश जारी हुए है। ऑनलाइन पोर्टल 5 वीं तथा 8 वीं कक्षाओं के स्टूडेंट के लिए 18 जुलाई से 18 सितंबर तक बिना लेट फीस के खुला रहेगा।
शिक्षा विभाग के उपसचिव पंजाबी विकास एवं अकादमिक का कहना कि 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट लेट फीस के साथ और 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 1500 प्रति स्टूडेंट लेट फीस के साथ शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
9 वीं और 11 वीं स्टूडेंट के लिए शेड्यूल जारी
9वीं और 11 वीं कक्षाओं के स्टूडेंट के लिए भी 26 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया हुआ है।जिसके निर्धारित शेड्यूल अनुसार ऑफलाइन चालान जैनरेट करने की आखिरी डेट 16 अगस्त और ऑनलाइन फीस जमा करवाने की आखिरी डेट 21 अगस्त रखी गई है।
10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट के लिए शेड्यूल जारी
इसी तरह 10वीं और 12 वीं कक्षाओं के स्टूडेंट के लिए भी 4 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कंटीन्यूशन के लिए पोर्टल शुरू किया हुआ है जिसकी निर्धारित शेड्यूल अनुसार ऑफलाइन चालान जैनरेट करने की आखिरी डेट 23 अगस्त तथा ऑनलाइन फीस जमा करवाने की आखिरी डेट 28 अगस्त निर्धारित की गई है।
निर्धारित समय में काम पूरा किया जाए
उप सचिव ने भी बताया कि बिना लेट फीस समय गुजर जाने के बाद अगर किसी भी स्कूल प्रमुख की ओर से जुर्माना माफ करने के लिए सिफारिश की गई तो वह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा। इसके मद्देनजर सभी स्कूलों के प्रमुख इस बात को यकीनी बनाएं की मौजूदा शैक्षणिक स्तर के लिए रजिस्ट्रेश व कंटीन्यूशन का कार्य निर्धारित समय में मुकम्मल किया जाए। इस काम के लिए काफी समय दिया गया है।
नहीं दिया जाएगा कोई और मौका
इसके बावजूद भी यदि किसी संस्था या स्कूल को ऐसी अवहेलना के लिए जिम्मेदार पाया गया तो निर्धारित शैड्यूल के बाद रजिस्ट्रेशन/कंटीन्यूशन करने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा तथा शिक्षा बोर्ड से संबंधित एफिलिएटिडव एसोसिएटिड संस्थाओं के विरुद्ध एफिलिएशन नियमों के अधीन विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह सरकारी व एडिड स्कूलों के मामला में संबंधित स्कूलों के प्रिंसीपल या मुख्य अध्यापक के विरुद्ध भी नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए डायरेक्टर एलीमैंट्री तथा डायरैक्टर सैकेंडरी शिक्षा विभाग पंजाब सरकार को लिखा जाएगा।