एक्टर गोविंदा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है और एक्टर पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इन खबरों के बीच अब गोविंदा के मैनेजर ने कहा यह पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। गोविंदा और सुनीता के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक है। यह पुरानी बात है, जिसे अब दोबारा उठाया जा रहा है।
लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। दोनों के बीच सब सुलझ चुका है और हम जल्द ही आधिकारिक बयान भी जारी करेंगे।मैनेजर ने यह भी दावा किया कि कुछ लोग इस तरह की झूठी कहानियां फैलाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने भी तलाक की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह पुरानी बात है, जिसे लोग फिर से सामने ला रहे हैं।
कैसे शुरू हुई तलाक की अफवाहें?
22 अगस्त से गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।इससे पहले भी दिसंबर 2023 में ऐसी ही अफवाहें सामने आई थीं। उस समय खबर थी कि सुनीता ने 5 दिसंबर को फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था, मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।