जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आवश्यक मुरम्मत के चलते शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 66 के.वी. स्पोर्ट एंड सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन से 11 के.वी. बस्ती बावा खेल, बस्ती मिट्ठू, नैशनल, जैनसन आदि फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इससे बस्ती बावा खेल, पिंक सिटी, कबीर विहार, बैंक कालोनी, बस्ती मिट्ठू, के इलाके प्रभावित होंगे। इसी तरह से साथ लगते फीडर फ्रैंड्स, कपूरथला रोड, राजा गार्डन, स्पोर्ट कालेज आदि के इलाके भी लोड शिफ्ट के समय बंद रखे जाएंगे। इसके साथ ही 66 के.वी. बबरीक चौक से चलते 11 के.वी. घास मंडी, इंडस्ट्रियल राजा गार्डन की सप्लाई भी बंद रहेगी। यहा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके चलते जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कालोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार एंकलेव, बलदेव नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।