ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंड़ीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने परीक्षा को लेकर कुछ अपडेट जारी किए है। बता दें कि मार्च 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पेप्पर के सही समय पर रिजल्ट घोषित करने के लिए अहम फैसला लिया है। पीएसईबी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश भेजकर नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।
पीएसईबी की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में हर साल करीब सात लाख विद्यार्थी अपीयर होते हैं, लेकिन हर बार बोर्ड को आखिरी समय में आकर एडमिशन तारिखों में बदलाव करना पड़ता है। इस वजह से इन कक्षाओं के रिज्लट घोषित करने के अलावा कई अन्य दिक्कतें आती हैं।
वहीं नया सेशन भी लटक जाता था जबकि अब शिक्षा विभाग की तरफ से एज्यूकेशन कैलेंडर बनाया गया है। ऐसे में बोर्ड किसी भी काम में कोई कोताही नहीं रखना चाहता है। बोर्ड की चेयरपर्सन सतबीर बेदी भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।