जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग दौरान एक प्लेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया। धूं-धूं कर जलते हुए प्लेन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
350 से अधिक लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि लैंडिंग समय जमीन से टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर क्रैश करते ही प्लेन में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुए इस विमान में करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। हालांकि सभी को प्लेन से निकाला जा चुका है।
इनमें कोई घायल हुआ है या नहीं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। जापान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री मामले की जांच कर रही है।