जालंधर में डीएसपी दलबीर सिंह देओल की मौत को लेकर पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि डीएसपी की हत्या लुटेरों ने की है। पोस्टमार्टम के बाद दलबीर सिंह के शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।
डीएसपी से हुई थी लूट की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी से लूट की कोशिश हुई थी। इस दौरान लुटेरों और डीएसपी के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान लुटेरों ने डीएसपी की सर्विस पिस्तौल से ही उन पर गोलियां चला दी। जिसमें दलबीर सिंह देओल की मौत हो गई।
कपूरथला में होगा अंतिम संस्कार
डीएसपी का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है। कपूरथला के खोजेवाल गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन थे। बीते दिनों मंड गांव में उन्होंने गोलियां भी चलाई थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि देर शाम तक करीब 5 टीमों द्वारा क्राइम सीन की जांच की गई तो वहां से दो चले हुए खोल बरामद हुए थे। जब खाली खोल को जांच के लिए भेजा गया तो पता चला कि उक्त खोल डीएसपी के वेपन के ही थे। केस में पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या), 379-बी (लूट), 34 (वारदात में शामिल आरोपी एक से ज्यादा थे) और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज किया है।