जालंधर के इंडियन ऑयल टर्मिनल में तेल टैंकर ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया है। तेल टैंकर ऑपरेटरों ने ये फैसला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. के साथ मीटिंग के बाद लिया है।
ट्रक ड्राइवरों द्वारा नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल के कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। लोग वाहनों में तेल डलवाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। लोगों में यह बात फैल गई है कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो रहा है। वही इसके कारण पंजाब में बस सेवा भी प्रभावित हुई है।