चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है दोपहिया वाहन को दो लीटर और चार पहिया वाहन को पांच लीटर तेल देने का फैसला किया है। देशभर में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पंजाब में पेट्रोल और डीजल की किल्लत आ गई है। वहीं पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइने देखने को मिली। होम सैक्रेटरी ने कहा है कि एक दिन की 22500 KL से ज्यादा का स्टोक है।
चंडीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर टू व्हीलर के लिए 2 लीटर (अधिकतम मूल्य 200 रुपए) और फोर व्हीलर के लिए 5 लीटर (अधिकतम मूल्य 500 रुपए) तेल बिक्री के प्रतिबंध लगाए हैं। स्थिति सामान्य होने तक यह शर्त लागू रहेगी। सरकारी बसों के लिए बस कल दोपहर तक का ही स्टॉक है।
नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है। ऐसे में शहर के अंदर पेट्रोल डीजल सहित फल और सब्जियों की सप्लाई पर भी असर दिख रहा है।
राज्य के पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लंबी लाइने लगी हुई है। वहीं कई पंपों के पास तो तेल खत्म भी हो गया है। ड्राइवरों की तरफ से अभी 3 दिन के लिए इस हड़ताल का आह्वान किया है।
10 साल की सजा के प्रावधान का विरोध
ट्रक ऑपरेटरों और ड्राइवरों की तरफ से नए कानून में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कैद के प्रावधान का विरोध किया जा रहा है। इस कानून का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की तरफ से विरोध किया जा रहा है। सेक्टर 26 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर और और ड्राइवर एकत्रित हो गए हैं। वह यहां पर इस कानून का विरोध कर रहे हैं।