पंजाब में पेट्रोल और डीजल को लेकर मची हाहाकार को लेकर पंजाब सरकार बयान सामने आया है। पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल को लेकर लोगों को कहा कि वह इसे लेकर घबराएं नहीं। क्योंकि सरकार के पास तेल का काफी स्टॉक पड़ा हुआ है। इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। हाई लेवल मीटिंग में तेल के स्टॉक को लेकर चर्चा हुई है।
केंद्र ने भी बुलाई मीटिंग
आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बद केंद्र सरकार ने भी मीटिंग बुलाई है। केंद्र सरकार शाम को इस मामले पर मीटिंग करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार नए कानूनों पर कोई अहम फैसला ले सकती है और इस हड़ताल को रुकवा सकती है।
पंजाब में पेट्रोल के लिए हाहाकार
पंजाब में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए हाहाकार मची हुई है। जालंधर, अमृतसर लुधियाना, पटियाला और चंडीगढ़ जैसे शहरों में गाड़ियों और मोटरसाइकिलों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। पेट्रोल के लिए लोग लड़ाई तक पर उतर आए हैं।
हिट एंड रन कानून का विरोध
ट्रक ड्राइवर नए कानून हिट एंड रन का विरोध कर रहे हैं। पहले इस कानून के तहत 2 साल की सजा और जुर्माना होता था। पर नए कानून के मुताबिक अब 7 साल की सजा और जुर्माना। जिस कारण ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं।