सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट को लेकर नया अपडेट दिया है। CBSE ने पहले ही डेटशीट जारी कर दी थी | जिसमे अब बदलाव किया गया है। कुछ पेपर्स में बदलाव के साथ ही सीबीएसई ने संशोधित डेटशीट भी जारी कर दी है | जो भी उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने जा रहा है | वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 10वीं, 12वीं संशोधित डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकता है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा का तिब्बती विषय का पेपर, जो पहले 4 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाला था, अब 23 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा रिटेल विषय का पेपर पहले 16 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला था, जो अब 26 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 12वीं कक्षा का फैशन स्टडीज विषय का पेपर पहले 11 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, जो अब 21 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई संशोधित डेटशीट
- आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर क्लास10वीं और क्लास12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।