सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 15% घटने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, ओपन बुक परीक्षा का निर्णय भी नहीं लिया है।
नहीं जारी किया गया कोई नोटिस
CBSE ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए साफ किया है कि अभी तक बोर्ड ने 10वीं या 12वीं के सिलेबस को लेकर किसी भी तरह के बदलाव के संदर्भ में कोई फैसला नहीं लिया है। न ही इंटरनल इवेलुएशन की प्रक्रिया में कोई बदलाव किया गया है। साथ ही इस संदर्भ में किसी तरह का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
कुछ पोर्टल्स में चल रही थी ऐसी खबरें
दरअसल कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स में ऐसी खबरें चल रही थी कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के CBSE में 15% की कटौती करने के साथ ही ओपन बुक एग्जाम कंडक्ट कराने का फैसला लिया है। दावा किया किया बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान बायोलॉजी के पेपर में इस बदलाव को लागू किया जाएगा। साथ ही इसी तरह के कुछ और बदलावों के बारे में भी उसमें उल्लेख किया गया था।
इन गलत सूचनाओं के सामने आने के बाद सीबीएसई ने बयान जारी करते हुए साफ किया है कि जब भी किसी भी तरह का कोई भी नीतिगत फैसला लिया जाएगा, उसे बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सर्कुलर के माध्यम से उसे सार्वजनिक तौर पर लोगों के साथ साझा करेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक
बोर्ड ने लोगों को सलाह दिए कि वह किसी भी तरह की बहकावे वाली सूचना के बारे में ध्यान न दें और उसपर भरोसा करने की बजाय सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सटीक और ताज सूचना के लिए नजर बनाए रखें।
पांच सेक्शन में बंटा हुआ होगा पेपर
cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध सैंपल पेपर की माने तो परीक्षा 5 सेक्शन में बटी हुई होगी जिसमें कुल 33 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। सेक्शन 1 में 16 सवाल होंगे जो कि एक-एक अंक के होंगे। सेक्शन 2 में पांच सवाल दो-दो अंक के, सेक्शन 3 में 7 सवाल 3 अंकों के, सेक्शन 4 में दो केस बेस्ड सवाल चार-चार अंकों के और सेक्शन 5 में 3 सवाल 5-5 अंकों के पूछे जाएंगे।
स्टूडेंट्स को इन सभी सवालों के जवाब देने होंगे और उनके लिए किसी भी तरह की कोई चॉइस नहीं होगी। साफ सुथरे और पूरे ब्योरे सहित बने हुए डायग्राम सवाल के अनुसार जरूरी होंगे।
दिसंबर में जारी होगी डेटशीट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए दिसंबर महीने में डेट शीट जारी करेगा। यह डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बोर्ड ने पहले ही घोषणा की है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इन परीक्षाओं में वही स्टूडेंट्स बैठ पाएंगे जिनकी अटेंडेंस 75 फ़ीसदी से ज्यादा होगी। बता दें, इस साल भारत और 26 अन्य देशों के 8000 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 44 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे।