ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी एक्ट्रैस तानिया के पिता को बीते दिन मोगा में उनके ही क्लीनिक में घुसकर गोलियां मारी गई है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद से तानिया गहरे सदमे में हैं और उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल समय है। हमें थोड़ा समय दें।
परिवार के लिए मुश्किल समय
एक्ट्रेस तानिया ने पोस्ट शेयर की और लिखा कि तानिया और उनके परिवार के लिए यह एक अत्यंत कठिन और भावनात्मक समय है। हम मीडिया और सभी से निवेदन करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें। कृपया स्थिति पर अटकलें न लगाएं और अफवाहें न फैलाएं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद।
मरीज बनकर आए थे हमलावर
बता दें कि मोगा के इस्से खां में शुक्रवार 4 जुलाई को 2 हमलावर तानिया के पिता डॉक्टर अनिलजीत कंबोज के पास मरीज बनकर ईलाज करवाने के लिए क्लीनिक आए थे। डॉक्टर क्लीनिक में मरीज का ईलाज कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने मरीज को इंजेक्शन लगाया तो इसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
हमलावरों ने जब गोलियां चलाई तो उस समय तानिया का भाई भी क्लीनिक में ही था। उसने ड्राइवर की मदद से अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी है।
गैंगस्टरों से मिली थी धमकियां
अनिलजीत तानिया के सौतेले पिता हैं। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं और एक करोड़ रुपए मांगे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकी लखबीर लांडा के गुर्गे फिरौती मांगने को लेकर परेशान कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।