मोगा में बारात वाली कार में बैठे युवकों ने ड्राइवर को गोली मार दी। जिससे वह कार ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में ड्राइवर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसका ईलाज चल रहा है।
कार को दो दिन पहले हमलावरों ने बारात के लिए बुक करवाया था। कार ड्राइवर कार को फूलों से सजाकर बाघापुराना की तरफ लेकर जा रहा थआ। इस दौरान रास्ते में ही सिंघावाला के पास कार सवार लोगों ने उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
जख्मी हालत में कार ड्राइवर को पहले तो मोगा के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पर हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।