ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। कपल ने लिखा कि हमारा छोटा सा यूनीवर्स अपने रास्ते पर, अत्यंत धन्य। इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
कपल एक गोल केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर "1 + 1 = 3" लिखा है। उसके नीचे दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में हाथ पकड़कर टहलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। साल 2023 में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने राजस्थान के उदयपुर में लीला पैलेस में शादी की थी।