रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सितंबर 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (RBI bank holiday list) जारी की गई है, उसके मुताबिक इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ बकरीद और कुछ स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं।
3 सितंबर - कर्मा पूजा (रांची, पटना)
4 सितंबर - फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)
5 सितंबर - ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहर)
6 सितंबर - ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)
7 सितंबर - रविवार
12 सितंबर - ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
13 सितंबर - पहला शनिवार
14 सितंबर - रविवार
21 सितंबर - रविवार
22 सितंबर - नवरात्र स्थापना (जयपुर)
23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू)
27 सितंबर - दूसरा शनिवार
28 सितंबर - रविवार
29 सितंबर - महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)
30 सितंबर - महा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर समेत कई जगह)
बैंक बंद होने पर क्या करें
अगर बैंक बंद हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, और ATM के जरिए आसानी से पैसे भेजने, बिल पे करने और बाकी काम कर सकते हैं.इन दिनों में सिर्फ ब्रांच से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए अगर कोई जरूरी काम जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट या अकाउंट से जुड़ा कोई फॉर्म भरना है, तो उसे पहले ही निपटा लें।