ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में बारिश के बीच पठानकोट चौक फ्लाईओवर के ऊपर खराब ट्रक की वजह से भयानक हादसा हो गया। जिसमें चार गाड़ियों की टक्कर हो गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हुए हैं। फिलहाल किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। पर हादसे के बाद फ्लाईओवर पर जाम लग गया।
हादसे के बाद से गाड़ियों में फंसे चालकों को क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और फिर उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल दाखिल कराया। इसके बाद पीछे दो कारों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद हाईवे के दोनों तरफ पर लंबा जाम लग गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पीसीआर टीमें,सड़क सुरक्षा फोर्स,और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद से चालकों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं क्रेन की मदद से सभी गाड़ियों को फ्लाईओवर से हटवाया गया और जाम को खुलवाया। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।