खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाबी संगीत जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनकी बेटी गुनीत कौर रंधावा का छोटी उम्र में निधन हो गया था। गायक ने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी साझा की। जिसके बाद फैंस कमेंट कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
बेटियों के साथ ही घर-परिवार और दुनिया बसती
सिंगर रमी रंधावा ने अपनी पोस्ट में लिखा, बेटियों के साथ ही घर-परिवार और दुनिया बसती है। घर-आंगन का श्रंगार होती हैं बेटियां, हमारी फूलों जैसी बेटी गुनीत कौर अब हमारे बीच नहीं रही। सभी लोगों से अपील है अपनी बेटियों से प्यार करें, वो घर की आत्मा होती हैं।