ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में नई सरकार के बनने के साथ ही विदेशी स्टूडेंट्स की स्टडी वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब कोई भी स्टूडेंट अपना कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी बदलना चाहता है तो उसे फिर एक नया स्टडी परमिट लेना जरूरी होगा।
कॉलेज बदलने के लिए स्टडी परमिट लेना जरूरी
नए नियमों के मुताबिक अब एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज बदलने पर स्टूडेंट्स को नया स्टडी परमिट लेना जरूरी हो गया है। जब तक यह परमिट अप्रूव नहीं हो जाता तब तक स्टूडेंट्स नए कॉलेज में पढ़ाई नहीं शुरू कर पाएंगे। अगर कोई स्टूडेंट बिना परमिट के पढ़ाई शुरू करता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
जानिए क्या था पहले नियम
दरअसल पहले स्टूडेंट्स को कॉलेज ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा पोर्टल पर जानकारी अपडेट करनी होती थी। इस दौरान न तो नया वीजा लगता था और न ही पढ़ाई को भी कोई नुकसान पहुंचता था। अब सरकार ने यह सुविधा खत्म कर दी है।
धोखाधड़ी से मिलेगी राहत
सरकार का मानना है कि इससे वीजा धोखाधड़ी और फर्जी कॉलेजों को रोकने में मदद मिलेगी। इससे सिर्फ वही स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेज ट्रांसफर हो पाएंगे जो गंभीरता से अपनाई पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। तो वहीं स्टूडेंट्स को इस तरह के नियमों का सामना करना पड़ेगा और समय और पैसे दोनों खर्च करने पड़ेंगे।