खबरिस्तान नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत एक से बढ़कर एक कठोर कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठा रहा है। बीते दिन बुधवार को कई पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे कि हानिया आमिर, माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में अपने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई रोक
1 मई को पाकिस्तान की सरकार ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान में अब बॉलीवुड के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे।
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस
वहीं दूसरी तरफ भारत ने संभावित मिल्ट्रि एक्शन के बीच पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद हो गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीच की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत भी नहीं होगी।