खबरिस्तान नेटवर्क: तरनतारन से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। तरनतारन जिले के अंदर आने वाले गांव माड़ी गौर सिंह में एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की उम्र 9 साल थी और उसका नाम गुरप्यार सिंह बताया जा रहा है। बच्चे का शव रहस्यमय परिस्थितियों में गांव की नहर से मिला है। इस घटना के बाद गांव और इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है जिस लड़के की मृत्यु हुई है वह अपनी बहनों का इकलौता भाई ही था।
लापता हो गया था बेटा
पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। वहीं बच्चे के घरवालों का बयान भी पुलिस के द्वारा लिया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता ने बताया कि 2 अप्रैल को उनका बेटा गुरप्यार सिंह घर में गेट के सामने खड़ा हुआ था और कुछ देर बाद वो लापता हो गया।

मामले की की जाए जांच
परिवार वालों का कहना है कि गांव में रहने वाली एक महिला ने उनके बेटे को मोटरसाइकिल पर बैठे कुछ लोगों ने किडनैप करवा लिया है। परिवार वालों ने बताया कि आज उनके बेटे का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है। बच्चे की मां का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग भी की है कि मामले का अच्छे से पता लगाया जाए और हथियारों को कड़ी सजा भी दी जाए।
जांच के बाद ही चलेगा पता
इस मामले में शहर के डीएसपी ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि बच्चे के परिवार वालों ने भिखीविंड थाने में 9 साल के बच्चे की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत के बाद 4 अप्रैल को बच्चे का शव नहर में से मिला है। पुलिस ने इस मामले में गांव में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है। इस दौरान उन्हें बच्चे के किडनैप होने की कोई भी बात सामने नहीं आई थी लेकिन जब उनके बच्चे का शव रहस्यमय परिस्थिति में गांव की नहर से मिला तो उसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि मामले की अच्छे से जांच की जा रही है। इसके बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।