पंजाब के संगरुर जिले में से एक बहुत दर्दनाक खबर सामने आई है। संगरुर के गांव रोगला में ड्रेन पर बन रहे पुल के पास बीती शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार टकराने के कारण गाड़ी में बैठे गांव रोगला के 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवकों का नाम लाडी सिंह और जतिंदर सिंह बताया जा रहा है।
बेटे का मना रहे थे जन्मदिन
मृतक लाडी सिंह के पिता ने बताया कि वो विदेश में गए हैं। वहीं वो अपने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे। घर में भी खुशी का माहौल था लेकिन इसी बीच लाडी सिंह और जतिंदर सिंह कुछ सामान खरीदने के लिए दिड़बा शहर में गए। जब दोनों दिड़बा से लौट रहे थे तो गांव रोगला के पास बन रहे ड्रेन पुल के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया।
दोनों की हुई मौत
गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण वह खेतों में जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना के बाद गाड़ी में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।