हेमकुंट साहिब यात्रा पर जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि युवक घर से 2 कारों में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। जालंधर के पास एक कार का टायर पंक्चर हो गया। जब युवक टायर बदल रहे थे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक श्री फतेहगढ़ साहिब के चूड़ियां का युवक है, जबकि दूसरा अमृतसर का रहने वाला है। मृतकों की पहचान नरिंदर सिंह भाटिया और हरमन सिंह दमन अमृतसर के रूप में हुई है। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
रविवार सुबह दो कारों में करीब 8 युवक श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वे जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो दोनों कारों में से एक पंक्चर हो गई। नरिंदर भाटिया और हरमन दमन कार पंक्चर ठीक करने के बाद कार में बैठने ही वाले थे कि तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।