श्री फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो विदेशी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मृतकों की परहचान साइमन और मौजो के रूप में हुई है। दोनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं और यहां पर पढ़ाई करने के लिए आए थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
आगे जा रही बाइक को मारी टक्कर
वीडियो में देखा जा सकता है कार तेज रफ्तार से पीछे से आ रही है और आगे जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मारती है और उसे घसीटते हुए 50 मीटर दूर तक ले जाती है। जिस वजह से दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि मृतकों में एक लॉ का स्टूडेंट था जबकि दूसरा फिजियोथैपी का। दोनों तीसरे समेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के बाद कार और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है।