नए साल की रात में लखनऊ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के नाका इलाके में एक बेटे ने ही अपनी मां और चार बहनों को मार दिया है। यह घटना उस समय की है जब सारा परिवार नया साल मनाने के लिए एक होटल में ठहरा हुआ था। जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि लड़के का नाम अरशद है और वो सिर्फ 24 साल का है। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल किया है।
एक साथ मरे परिवार के 5 लोग
मृतकों में आरोपी अरशद की मां आसमां व चार बहनें आलिया, अल्शिया, अक्सा और रहमीन शामिल हैं। इन पांचों का शव एक ही कमरे में से मिला है। पुलिस के अनुसार, परिवार की हत्या गला दबाकर की गई है।
बेहोश करके काटी नस
सुत्रों की मानें तो आरोपी अरशद ने अपनी मां और बहनों को कई नशीला पदार्थ खिलाया है। बेहोशी की हालत में उसने अपनी मां और बहनों की हथेली की नस काट दी जिससे उनकी हत्या हो गई हालांकि अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने कोई भी खुलासा नहीं किया है। वहीं आरोपी अरशद से भी पूछताछ की जा रही है।
पारिवारिक कलेश के चलते की हत्या
पुलिस सुत्रों की मानें तो आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया है। परिवार आगरा के इस्लाम नगर के कुबेरपुर क्षेत्र का रहने वाला है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ और घटनास्थल पर ही मौजूद था।
पिता का भी आया नाम
डीसीपी ने बताया कि बेटे अरशद ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता बदर के साथ मिलकर हत्याएं की। मर्डर करने के बाद वो सुसाइड करने चले गए हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदर की जांच में जुट चुकी है। प्राथमिक जांच में होटल में मिले लोगों के गले और कलाई पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि जब अरशद ने परिवार के गले दबाए तो उस समय मृतकों ने संघर्ष किया होगा लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
घटना के बारे में जानने के लिए फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटा लिए हैं। होटल के कमरे को भी सील कर दिया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं ताकि पता चल पाए कि होटल आने के बाद परिवार ने क्या-क्या किया है? होटल में आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच भी की जा रही है और उनसे पूछताछ भी की जाएगी।