उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार शाम को हुए बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 27 घायल बताए जा रहे है। दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग (हरमिलाप टावर) गिर गई थी।
100 ज्यदा लोग रेस्कयू के लिए लगे
SDRF की 2 और NDRF की 4 टीमों ने पूरी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 100 से ज्यादा जवान 17 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं।
बता दें कि मलबा इतना ज्यादा था कि साथ वाली बिल्डिंग की दीवार को काटकर रास्ता बनाया गया। तब टीम अंदर घुस पाई। ड्रोन से सर्चिंग की गई है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शवों को बाहर निकाला जा रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक, बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। जिस वजह से ये हादसा हुआ है।
शव को रखकर प्रदर्शन जारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक धीरू गुप्ता के परिजन जुबानगंज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे और मुआवजा दिया जाए। सीएम योगी आज घायलों से मिलने लोक बंधु अस्पताल जाएंगे।
सीएम पीड़ितों से मिलने अस्पताल जाएंगे
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज लोकबंधु अस्पताल जाएंगे। वहां मृतक के परिजनों और घायलों मुलाकात करेंगे।