ख़बरिस्तान नेटवर्क : कैरेबियन देश डोमिनिकन रिपब्लिक में एक नाइट क्लब की छत गिरने से 100 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्लब में किसी सिंगर का कॉन्सर्ट चल रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में सिंगर की भी मौत हो गई है।
12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक हादसा मेरेंग्यू कॉन्सर्ट के दौरान हुआ, जिसमें राजनेताओं, एथलीटों और अन्य लोगों ने भाग लिया था। हालांकि रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कंक्रीट हटाने का काम किया जा रहा है। कंक्रीट तोड़ने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है।
हादसे में इन हस्तियों की भी हुई मौत
नाइट क्लब की छत गिरने के बाद डो 51 वर्षीय एमएलबी पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने डोटेल को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वहीं हादसे में डोमिनिकन बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की भी जान चली गई। हादसे में राष्ट्रीय विधायक ब्रे वर्गास घायल हो गए।
मेरेंग्या गायक रूबी पेरेज की तलाश जारी
हादसे के बाद से मेरेंग्या गायक रूबी पेरेज भी गायब हैं। हालांकि, छत गिरने के समय उनके रिश्तेदारों ने कहा था कि उन्हें बचा लिया गया है, लेकिन मेंडेज ने इस बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम अभी भी पेरेज की तलाश कर रहे हैं। पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलिनो ने बताया कि कॉन्सर्ट आधी रात को शुरू हुआ और लगभग एक घंटे बाद ही छत गिर गई। हादसे में उनके समूह के सैक्सोफोनिस्ट की मौत हो गई।