ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आए दिन ब्लास्ट हो रहे है, वहीं अब गुरदासपुर में बीओपी चौतरा बॉर्डर के पास कंटीली तारों के पार ब्लास्ट हुआ है । इस ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया। इस ब्लास्ट के बाद बीएसएफ सेक्टर के पास हड़कंप मच गया है। फिलहाल बीएसएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।
ब्लास्ट में ड्यूटी पर तैनात जवान जख्मी
मंगलवार रात बीएसएफ की चौतरा बीओपी के जवान कंटीली तार के पास ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक जवान जख्मी हो गया है। घायल जवान को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी बीएसएफ और पंजाब पुलिस
घटना की खबर मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल इस मामले को लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीमें फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुईं हैं।
मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला
वहीं बीते दिन पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात 2 बजे हुए ग्रेनेड हमला हुआ था । इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा से हमलावर ग्रेनेड फेंकते हैं और वह ग्रेनेड बाइक के पास गिरता है। इसके बाद ग्रेनेड से जोरदार ब्लास्ट होता है।
जानें कब-कब हुआ पंजाब में ब्लास्ट
9 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में धमाका, 23 नवंबर को अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर आईईडी से किया गया धमाका , 27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड ब्लास्ट, 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट, 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट, 13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट, 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया, 18 दिसंबर को गुरदासपुर की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर ब्लास्ट, 21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर में पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई, 9 जनवरी को अमृतसर की गुमटाला चौकी पर भी हमला, 16 जनवरी को अमृतसर के मजीठा के जैंतीपुर शराब कारोबारी घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था, 3 फरवरी को फतेहगढ़ चूड़िया बायपास पुलिस स्टेशन पर हमला, 15 मार्च को अमृतसर के मंदिर में हमला, 16 मार्च को जालंधर के रायपुर रसूल में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला, 2 अप्रैल को पटियाला के बादशाहपुर में ब्लास्ट, 8 अप्रैल को जालंधर में भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला