अफगानिस्तान में एक बस हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 17 बच्चे भी शामिल हैं। हेरात प्रांत में प्रवासियों से भरी एक, ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हुई। जिस कारण बस में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण बस में सवार सभी लोगों की जलकर मौत हो गई।
प्रवासियों को काबुल लेकर जा रही थी बस
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यब बस ईरान से निकाले गए अफगान प्रवासियों को काबुल लेकर जा रही थी। बस में सवार सभी मुसाफिर काला बार्डर पार करके ही सवार हुए थे। हादसे की वीडियो भी सामने आई है। जहां बस पूरी तरह से जलती हुई दिखाई दे रही है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।