ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह से हो रही बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। शहर के बाजारों से लेकर पॉश इलाके के तक सभी पानी में डूब गए हैं। जगह-जगह जलभराव हो गया है और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना दोपहिया वाहनों को करना पड़ रहा है और ऊपर से खराब सड़कें होने के कारण लोगों का हादसे का डर सता रहा है।
पौंग डैम के कारण पंजाब पर बाढ़ जैसे हालात
जहां आज पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है तो वहीं पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के 6 जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के पहले ही कई गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं और पानी छोड़े जाने से कई गांवों पर असर दिखाई दे सकता है।
पंजाब में 25 तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से बारिश की संभावना है।
हालांकि आने वाले दिनों की बात करे तो 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 25 तक भारी बारिश की संभावना है।