ख़बरिस्तान नेटवर्क : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से पांच जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2:30 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू
यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और उसी रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं।
बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के कारण चंडीगढ़ और अंबाला से उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाली डिब्रूगढ़, पाटलिपुत्र अमरपाली, अमृतसर टाटा समेत सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हैं। इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 100 से अधिक हो गई है, जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि वाराणसी स्पेशल ट्रेन के बाद अब जल्द ही चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।