ख़बरिस्तान नेटवर्क : आज कल एक चीज काफी ज्यादा ट्रेंडिंग है। वो है बीच रास्ते में रील बनाना और लोगों को असुविधा प्रदान करना। ऐसा ही एक और विडियो लुधियाना से सामने आया है। इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो युवती बीच सड़क पर रील बना रही है और ट्रैफिक को जाम कर रही है। साथ ही शॉर्ट ड्रेस पहनी लड़की को लोग रुक रुककर देख रहे है।
बीच सड़क पर नाची युवतियां
ग्यासपुरा चौक में दो युवतियों ने रील बनाने के लिए बीच रोड ही नाचना शुरू कर दिया। फ्लाइओवर से नीचे लगभग 5 मिनट तक ये लड़कियां नाचती रहीं। पास में खड़े ऑटो चालक भी उनका विडियो शूट करता हुआ दिखाई दिया।
इनके इस हरकत से ट्रैफिक जाम लगा रहा मगर फिर भी युवतियां बाज नहीं आई। शॉर्ट कपड़े पहने एक युवती को देखने के लिए लोग अपनी गाड़ियों को रोकते हुए नजर आय जिससे ट्रैफिक में काफी रुकावटें आई। लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच में जुट गई है और दोनों युवतियों की तलाश कर रही है।
ACP का बयान आया सामने
इस विडिओ को लेकर ACP ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर रील बनाना और ट्रैफिक जाम करना नियमों के खिलाफ है। विडिओ को वेरिफाई कर जल्द ही पता लगाया जाएगा की ये दोनों युवतियां कौन है। साथ ही दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।