खबरिस्तान नेटवर्क: बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर बंगा में मोहल्ला मुक्तपुरा में जन जागृति एवं सम्मान समारोह करवाया गया। अंबेडकर सेना मूल निवासी के प्रधान डोगरा राम बैंस के साथ पार्षद पालो बैंस, ठेकेदार जयपाल की देखरेख में करवाया गया। इस दौरान बाबा साहेब के जीवन पर आधारित बच्चों ने एक लघु नाटक भी गीत के साथ पेश किया। इस मौके पर गायक मंगत अली, मास्टर राकेश, तानिया, जस्सी निगाह ने मिशनरी गायन करके बाबा साहिब अंबेडकर के जीवन संघर्ष के साथ आधुनिक भारत के लोगों को दी गई सुविधाओं की जागृत गाथा भी सुनाई। इस दौरान कुलजीत सिंह सरहाल, परवीन बंगा, तरलोचन सिंह सूंढ ने मेधावी छात्राओं के साथ स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर बलजीत कुमार, सुखदेव सिंह, धर्मवीर पाल, मनजिंदर सिंह सोनू लद्धड़, प्रकाश राम बैंस, निर्मल भंगू, नरेंद्र कुमार राकेश कुमार, मदन लाल, रमन कुमार, बुद्धू राम, सुरिंदर कौर, जागीर कौर, छिंदो कुमारी मौजूद रही।